भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज फोन लॉन्च हो गया है, इसके फीचर बहुत पावरफुल हैं।

Samsung ने 29 जनवरी बुधवार को अमेरिका के सैन होज में Samsung Galaxy S25 सीरीज का लॉन्च इवेंट आयोजित किया। इस इवेंट में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया।

आईए जानते हैं Samsung Galaxy S25 Ultra के बारे में

कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Ultra को तीन वेरिएंट में पेश किया है जिसमें 12GB RAM 256GB, 12GB RAM 512GB और और12GB RAM 1 TB स्टोरेज है। इन तीनों की कीमत की बात की जाए तो 256GB वाला 1,29,999 रुपए और 512GB वाला 1,41,999 रुपए और 1TB वाला 1,65,999 रुपए है। जिसके साथ S pen भी आता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.8 इंच का Dynamic LTPO Amoled डिस्प्ले दिया गया है इस डिस्प्ले की हाईएस्ट ब्राइटनेस 2600 nits है इसकी में डिस्प्ले में 120 Hz HDR10+ के सपोर्ट के साथ Corning Gorilla Armor ग्लास दिया है और यह तीन कलर वेरिएंट के साथ आता है।

प्रोसेसर

Samsung Galaxy S25 Ultra Qualcomm Snapdragon 8 Elite जो कि 3 nm के प्रोसेसर के साथ आता है।

कैमरा

Samsung Galaxy S25 Ultra में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP (ultra wide angle), 10MP का टेलीफोटो जो कि 3x optical zoom के साथ मिलता है और इसका चौथा कैमरा 50MP का periscope टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो कि 5x optical zoom को सपोर्ट करता है और फ्रंट कैमरा 12MP का दिया गया है।

बैटरी

Samsung Galaxy S25 Ultra में 5000mah की बैटरी के साथ 45watt का वायर चार्जर और 25watt के वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है।

Leave a Comment