Badass Ravikumar फिल्म को 7 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज गया था। इस फिल्म में दो दिन मे 2 दिन में कितनी कमाई की है इसकी जानकारी सामने आ गई है।

इस फिल्म का हिमेश रेशमिया के फैंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ पावरफुल डायलॉग की भी खूब चर्चा हो रही है। आईए देखते हैं इस फिल्म के 2 दिन की कलेक्शन की फुल रिपोर्ट ।
हिमेश रेशमिया की फिल्म में संजय मिश्रा, कृति कुल्हाड़ी, सौरभ सचदेवा, जानी लीवर, प्रभु देवा जैसे कलाकार हैं। हिमेश रेशमिया की Badass Ravikumar ने अपने first day collection मैं 2.75 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने अपने दूसरे दिन 2 करोड़ की कमाई की थी। अब देखना यह है कि फिल्म अपने बजट को कितने दिन में पूरा कर कर पाती है। इस फिल्म का 2 दिन का पूरा कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपए है।

Badass Ravikumar का इन फिल्मों से है मुकाबला
हिमेश रेशमिया की फिल्म के साथ कई बड़ी फिल्मे भी सिनेमा घरों में डटी है। इन फिल्मों का नाम है -जुनैद खान की – Loveyapa, नागा चैतन्य की Thandel, अजीत कुमार की Vidamuyarchi, अक्षय कुमार की Skyforce, शाहिद कपूर की Deva जैसी बड़ी फिल्मों के साथ तगड़ा कंपटीशन है।