9 साल बाद सिनेमा घरों में रिलीज हुई सनम तेरी कसम फ़िल्म । मावरा और हर्षवर्धन राणे की यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमा घर में रिलीज हुई है और यह फिल्म जुनैद खान की ‘लावायापा’ और हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ से अच्छा परफॉर्म करती नजर आ रही है।

कैसे मिली थी मावरा को यह फिल्म
‘सनम तेरी कसम’ फिल्म मावरा की पहली बॉलीवुड फिल्म है। इसी फिल्म से मावरा बॉलीवुड में डेब्यू की थी। लेकिन 2016 में यह फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई थी। मावरा सनम तेरी कसम फिल्म में लीड रोल में थी लेकिन उस समय फिल्म के ज्यादा न चल पाने के कारण मावरा की पहचान कुछ ख़ास नहीं बन पाई थी। अब फिल्म के दोबारा रिलीज होने के कारण मावरा के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।
लेकिन मजे की बात ये है इस फिल्म को पाने के लिए लगभग 215 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था उसके बाद मावरा को इस फिल्म के लिए लिया गया था। क्यों कि इस फिल्म में इमोशनल सीन ज्यादा थे तो इसके लिए जरूरी था कि रोते हुए भी लड़की ज्यादा खूबसूरत लगना चाहिए । ऑडिशन के वक्त मावरा ने बहुत अच्छा ऑडिशन दिया था इसलिए मावरा इस फिल्म के लिए फाइनल की गई।
2016 से ज्यादा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दे कि जब 2016 में फिल्म रिलीज हुई थी तो यह फिल्म टोटल 10 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी। लेकिन जब यह फिल्म दोबारा रिलीज हुई तो यह फिल्म कमाई के मामले में जुनैद खान की ‘लवयापा’ और हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में ही 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। और फिल्म अब भी चर्चा में बनी हुई है।