Loveyapa film day 3 collection- आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयप्पा का तीन दिन में ही कमाई का बुरा हाल दिखाई दे रहा है फिल्म की कमाई की रफ्तार वीकेंड पर भी कम ही दिया।

Loveyapa day 3 collection :
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयप्पा शुक्रवार 7 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म की ओपनिंग बहुत ही कम थी। क्योंकि यह फिल्म दर्शकों को बहुत कम पसंद आ रही है। यह फिल्म वीकेंड पर भी सिनेमा घरों में ठंडी साबित हुई। चलिए देखते हैं इसके तीसरे दिन कितनी कमाई कर पाई।
लवयप्पा फिल्म ने अपने पहले दिन 1.15 करोड़ की कमाई की थी। और दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.65 करोड़ की कमाई की थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 1.65 करोड रुपए की कमाई कर पाई। कुल मिलाकर फिल्म के तीनों दिन की कमाई को टोटल देखें तो यह अब तक सिर्फ 4.45 करोड रुपए ही कर पाई है।
क्या Loveyapa फ्लॉप साबित हो सकती है?
जुनैद खान और खुशी कपूर की यह फिल्म कॉमेडी और रोमांस के प्लाट पर तैयार की गई है। इस फिल्म के तीन दिनों के कलेक्शन को देखते हुए फिल्म फ्लॉप साबित होती हुई दिखाई पड़ रही है। क्योंकि फिल्म अपने 3 दिन के भीतर 5 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई है।
Loveyapa का और किन फिल्मों से है मुकाबला:
लवयप्पा फिल्म के सामने और भी फिल्में सिनेमा घरों में लगी हुई है जैसे Badass Ravikumar, Thandel, Vidamuyarchi, skyforce, Deva और Sanam Teri Kasam जैसी अन्य फिल्म भी पहले से मौजूद है। ऐसे में देखना यह है कि Loveyapa फिल्म कितने दिनों तक टिक सकती है।